टेक अपडेट,आईफोन 15 और आईफोन 16 मॉडल्स कीमत और फीचर्स के लिहाज से एक-दूसरे से कितने अलग हैं, आइए समझते हैं.
iPhone 16 vs iPhone 15 Specifications
डिस्प्ले: डुअल सिम (नैनो+ईसिम सपोर्ट) वाला लेटेस्ट आईफोन 16 मॉडल कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पर काम करेगा. इस मॉडल में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले दी गई है जो 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस फोन में डायनामिक आइलैंड सपोर्ट और अपग्रेडेड सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन का इस्तेमाल हुआ है.
दूसरी तरफ, आईफोन 15 में भी 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR ओलेड स्क्रीन मिलती है और पिछले साल आया ये मॉडल भी 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. आईफोन 15 सीरीज में उतारा गया ये पहला ऐसा मॉडल था जिसमें डिस्प्ले नॉच के बजाय डायनामिक आइलैंड फीचर मिलता है. दोनों ही मॉडल्स IP68 रेटिंग (डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस) के साथ आते हैं.
प्रोसेसर: आईफोन 16 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 3nm बेस्ड ऑक्टा-कोर ए18 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ पिछले साल आए आईफोन 15 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ए16 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा सेटअप: आईफोन 16 में 48 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है जो 2x इन-सेंसर जूम सपोर्ट के साथ आता है, साथ ही 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा. गौर करने वाली बात यह है कि इस लेटेस्ट मॉडल के साथ आप लोगों को 6x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलेगा.
पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 15 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस मॉडल के रियर में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है. वहीं, फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. आईफोन 15 खरीदने वाले ग्राहकों को इस फोन में 4x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलेगा.
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स: दोनों ही मॉडल्स में 5जी, वाई-फाई 6ई, 4जी LTE, एनएफसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इमरजेंसी SOS और Crash Detection फीचर का फायदा मिलेगा.
स्टोरेज ऑप्शन्स: दोनों ही मॉडल आप लोगों को 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन्स में मिल जाएंगे. ध्यान दें कि आईफोन मॉडल्स में इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाने की सुविधा नहीं मिलती है.
AI Features: ग्राहकों को आईफोन 16 में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा. वहीं, दूसरी तरफ आईफोन 15 मॉडल चलाने वाले यूजर्स को एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि कंपनी पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 15 प्रो सीरीज में इस स्पेशल फीचर को जोड़ने की तैयारी में है.
वजन: आईफोन 15 और आईफोन 16 दोनों ही मॉडल्स के भार की बात करें तो इस बार लेटेस्ट आईफोन 16 मॉडल का वजन पिछले साल की तुलना कम किया गया है. आईफोन 15 का वजन 171 ग्राम था, लेकिन इस बार आईफोन 16 के वजन को 1 ग्राम किया गया है. आईफोन 16 का वजन 170 ग्राम है.