हिमाचल अपडेट,हिमाचल प्रदेश में लगातार लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे है।बीते दिन पालमपुर की महिला से 20.38 लाख रुपए की ठगी का मामला साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज हुआ है। महिला ने करीब 10 ट्रांजैक्शन के माध्यम से अज्ञात शातिर महिला के खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार शुरूआत में पीड़ित महिला को महिला ठग ने 2800 रुपए भेजे थे, उसके बाद महिला कमाई के चक्कर में पैसे ट्रांसफर करती रही और ठगी का शिकार हो गई।मिली जानकारी के अनुसार पालमपुर की महिला को व्हाटसएप पर मैसेज आया था,जिसमें उसे कहा गया कि होटल की रेटिंग और रिव्यू आधारित ऑनलाइन ट्रेडिंग करनी है,जिससे वह अच्छे पैसे कमा सकती है। मैसेज भेजने वाली महिला द्वारा व्हाटसएप और टैलीग्राम फर फेक वैबसाइट का लिंक शेयर किया था, ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में महिला पैसे जमा करवाती गई और लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गई।