कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैनी में पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए
पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कुल्लू के सौंजय से 10 दिवसीय ट्रैवल एंड टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में घाटी के करीब 35 युवक युवतियां भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी कुल्लू के कार्यक्रम समन्वयक सौरभ उपाध्याय और ग्राम पंचायत पेखड़ी के उप प्रधान वीरेन्द्र भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समन्वयक सौरभ उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां के स्थानीय लोगों को जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है आरसेटी द्वारा 10 दिन ट्रैवल एंड टूरिस्ट गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्होंने बताया कि
10 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को यात्रा और पर्यटक गाइड के माध्यम से एक सफल उद्यमी बनने के गुर सिखाए जाएंगे। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने लम्बे तुजर्बे से प्रतिभागिओं को यात्रा और पर्यटक गाइडिंग के कई नवीनतम पहलुओं पर ज्ञानवर्धन किया जाएगा। इन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण को पुरा करने के पश्चात सभी प्रतिभागियों को ट्रैवल एंड टूरिस्ट गाइड के प्रमाण भी दिए जाएंगे। इस प्रमाण पत्र के मिल जाने पर सभी प्रतिभागी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर गाइडिंग करने को अधिकृत होंगे।
यह दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से 18 सितम्बर तक तीर्थन घाटी के केन्द्र बिंदु गुशैनी ग्राम पंचायत पेखड़ी के भवन में आयोजित किया जा रहा है। घाटी में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े बेरोजगार युवाओं में इस प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। ग्राम पंचायत पेखड़ी के उप प्रधान वीरेन्द्र भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण से भरपुर लाभ लेने का आहवान किया है।