कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफिया के खिलाफ अभियान तेज गति से जारी है और पुलिस थाना आनी के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी लुहरी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लुहरी बाज़ार में एक दुकान की तलाशी के दौरान 12 बोतलें मार्का उना न0 1 देसी शराब बरामद की गई है। इस संदर्भ में बाल कृष्ण निवासी गाँव बाग़ीरी तहसील आनी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना आनी में अभियोग पजींकृत किया गया है।
Author: Kullu Update
Post Views: 325