Search
Close this search box.

एआई फीचर्स से लैस टेक्नो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Pova 6 Neo 5G फोन लॉन्च

टेक अपडेट ,टेक्नो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Pova 6 Neo 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 108MP कैमरा के साथ पेश किया है। फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव हुआ है। फोन को AI Suit के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन Azure Sky, Midnight Shadow, Aurora Cloud में खरीद सकते हैं। एआई फीचर्स से लोडेड एक नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो टेक्नो का न्यूली लॉन्च फोन चेक कर सकते हैं। आइए जल्दी से टेक्नो के इस फोन की कीमत, स्पेक्स, सेल और डिस्काउंट को लेकर डिटेल्स चेक कर लेते हैं-Pova 6 Neo 5G के स्पेक्स प्रोसेसर :- टेक्नो का यह न्यूली लॉन्च फोन MediaTek Dimensity D6300 5G चिपसेट के साथ लाया गया है। फोन 6nm पावरफुल प्रोसेसर के साथ आया है। फोन 5 साल के लैग फ्री एक्सपीरियंस के साथ आता है।रैम और रोम :- टेक्नो फोन सेगमेंट के पहले 16GB तक रैम 5G फोन के साथ आता है। फोन 6GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में आता है। फोन वर्चुअल रैम के साथ आता है।डिस्प्ले :- Pova 6 Neo 5G फोन को 120hz स्मूद डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन एफर्टलैस स्क्रॉलिंग के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।बैटरी :- बैटरी स्पेक्स की बात करें तो टेक्नो का यह फोन 5000mAh बैटरी और 18w फास्ट चार्जिंग के साथ लाया जाता है।कैमरा :- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो टेक्नो फोन 108MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा के साथ मार्केट में उतारा गया है।Tecno Pova 6 Neo 5G की कीमत :- Tecno Pova 6 Neo 5G फोन की कीमत की बात करें तो यह 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। फोन की यह कीमत 1000 रुपये के ऑफ और 1000 रुपये के एक्सचेंज ऑफ के साथ रहेगी। फोन की पहली सेल 14 सितंबर को लाइव हो रही है। पहली सेल में फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से चेक किया जा सकेगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज