कुल्लू अपडेट, जिला कुल्लू पुलिस ने पुलिस थाना मनाली व कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत कुल दो मामले पंजीकृत हुए हैं जिसमे प्रथम मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गौशाल में एक खोखे की तलाशी के दौरान *60 बोतलें मार्का रॉयल स्टैग शराब* बरामद की गई है।इस संदर्भ में नीमत राम @ पिंकू निवासी गाँव गौशाल के विरुद्ध थाना मनाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।
Author: Kullu Update
Post Views: 458