कुल्लू अपडेट, जिला कुल्लू पुलिस के वहीं पुलिस थाना कुल्लू के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी अखाड़ा बाज़ार कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुल्तानपुर मार्केट में एक चाय / मोमो की तलाशी के दौरान *500 Ml नजायज शराब* बरामद की गई है। इस संदर्भ में चमन लाल निवासी पूल डाकघर बबेली के विरुद्ध थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पजींकृत किया गया है।
Author: Kullu Update
Post Views: 453