Search
Close this search box.

तुलगा में गेस्ट हॉउस में रुके पर्यटकों को केरला के अब्दुल ने रिवॉल्वर दिखा डराया,पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुल्लू अपडेट, मणिकर्ण घाटी के तुलगा में एक व्यक्ति पर गेस्ट हाउस में रुके दो पर्यटक युवकों को रिवॉल्वर दिखाकर डराने और धमकाने का आरोप है। रिवॉल्वर को देखकर एक युवक तो बेहोश हो गया। पुलिस ने रिवॉल्वर दिखाने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में पवन कुमार निवासी गांव तुलगा, डाकघर बरशैणी, तहसील जरी, जिला कुल्लू ने कहा कि 9 सितंबर को शाम करीब 6:00 बजे होम स्टे में एक पर्यटक अब्दुल नसीफ ठहरा था।करीब 7:30 बजे यह अजीब सी हरकतें करने लगा और होम स्टे के कमरे से निकल कर घूमने लगा। नशे की हालत में आरोपी ने अपने पास से एक रिवॉल्वर निकालकर होम स्टे के दूसरे कमरे में ठहरे अक्षय और अनुपम को डराया। एक युवक तो डर से बेहोश हो गया था। आरोपी के पास रिवॉल्वर और खुखरी थी। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।जिला कुल्लू मणिकर्ण घाटी के तुलगा में एक व्यक्ति पर गेस्ट हाउस में रुके दो पर्यटक युवकों को रिवॉल्वर दिखाकर डराने और धमकाने का आरोप है। रिवॉल्वर को देखकर एक युवक तो बेहोश हो गया। पुलिस ने रिवॉल्वर दिखाने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में पवन कुमार निवासी गांव तुलगा, डाकघर बरशैणी, तहसील जरी, जिला कुल्लू ने कहा कि 9 सितंबर को शाम करीब 6:00 बजे होम स्टे में एक पर्यटक अब्दुल नसीफ ठहरा था।पुलिस के पुलिस थाना सदर कुल्लू के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी मनीकर्ण में शिकायतकर्ता पवन कुमार गेस्ट हॉऊस संचालक तुलगा की शिकायत पर अभियोग 252/24 10 सितंबर के अधीन धारा 332(C), 351(2) भारतीय न्याय संहिता व धारा 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज पुलिस थाना सदर कुल्लू में दर्ज किया गया है।जाँच के दौरान आरोपी अब्दुल नसीफ (33 वर्ष) निवासी केरला से एक रिवाल्वर, 06 राउन्ड व 43 पेलेट्स कब्जा में लिये गये है।10 सितम्बर को आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को माननीय अदालत प्रथम श्रेणी न्यायिक मैजिस्ट्रेट कुल्लू में पेश करके 05 दिन पुलिस हिरासत रिमान्ड 14 सितंबर तक हासिल किया गया है।आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.मामले की जाँच जारी है।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“transform”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज