कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू बास्केटबॉल एसोसिएशन के अंडर17 के सभी खिलाड़ी छात्र और छात्रा दोनो वर्ग के खिलाड़ी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में भाग लेने के लिए रवाना हो गए है ये राज्य स्तरीय स्पर्धा मंडी में होने जा रही है ये 13 सितंबर से 15 सितंबर तक होने जा रही है इसमें कुल्लू जिला के लड़के और लड़कियों का कैंप 2 सितंबर से 11 सितंबर तक भूपी ठाकुर द्वारा लिया गया ये कैंप कुल्लू बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव करुण वैराग महंत की देख रेख में लिया गया । कुल्लू बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव करुण वैराग महंत ने बताया की युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और खेलों को अपने जीवन में महत्व देना चाहिए। उन्होंने बताया की आजकल की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है। उन्हें नशा छोड़ कर अपना ध्यान खेलों की तरफ लगाना चाहिए। इस से उनका मानसिक और शारीरिक रूप से विकास होगा।