हिमाचल अपडेट ,क्षेत्र के गांव त्यूड़ी में उस समय हंगामा हो गया, जब एक स्कूल बस के आगे एक कार आकर रुकी और उसमें सवार पुरुष और महिला ने स्कूल बस के चालक के साथ बहस शुरू कर दी। कुछ देर बाद कार चालक ने बस चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी और बाद में बस की चाबी लेकर वहां से चला गया। इसके चलते बस लिंक रोड पर ही खड़ी रही। पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए सुभाष चंद निवासी त्यूड़ी ने कहा कि वह सुबह त्यूड़ी बाजार में आया हुआ था तो एक व्यक्ति ने अपनी कार स्कूल बस के आगे लगाकर रास्ता रोक दिया और बस के ड्राइवर से मारपीट की तथा बस की चाबी लेकर वहां से चला गया। एस.पी. राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी : कार्रवाई शुरू कर दी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 511