Search
Close this search box.

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी ,45.60 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हिमाचल अपडेट ,गत मंगलवार को बिलासपुर में हजारों लोगों ने चिट्टे के विरुद्ध रैली निकालकर सरकार से चिट्टा तस्करों के विरुद्ध कड़ा दंड देने का प्रावधान करने की मांग की थी और बुधवार को दूसरे ही दिन पुलिस की विशेष टीम ने बिलासपुर सीमा पर गरामोड़ा में नाका लगाकर एक कार से 45.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। उधर, आरोपियों में शामिल एक युवक के पिता कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष हैं। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि घुमारवीं क्षेत्र की पंचायत दधोल के गांव पड़यालग के अनिल कुमार पुत्र जागीर सिंह और दकड़ी गांव के गौरव शर्मा पुत्र महेंद्र पाल को इस मामले में गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई जारी है।
उन्होंने कहा कि ये दोनों व्यक्ति पिछले कुछ समय से बिलासपुर व घुमारवीं क्षेत्र में बड़े चिट्टा तस्करों के रूप में काम कर रहे हैं और उनसे पकड़ी गई चिट्टे की यह खेप इस वर्ष की सबसे बड़ी खेप है। उधर सूचनाओं के अनुसार अनिल कुमार के पिता जागीर सिंह, जो ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, ने तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज