हिमाचल अपडेट,हिमाचल प्रदेश में लगातार पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कारवाई कर रही है और इसी के तहत शिमला पुलिस की शिमला के ढली थाना के तहत एक होम स्टे में ठहरे रोहड़ के युवक व युवती चिट्टे सहित पकड़ा गया । पुलिस ने इनके कब्जे से 4.870 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ये दोनों स्थानीय युवकों को चिट्टा बेचने का धंधा करते थे ।पुलिस के अनुसार पुलिस की एक टीम जब गश्त पर थी तो सूचना मिली कि एक युवक एक होम स्टे में एक युवती के साथ ठहरा हुआ है, जो चिट्टा आपूर्ति कर रहा है। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो यहां पर रंकज (31) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गांव कलगांव डाकघर पुजारली नंबर-2 और अदिति (26) पुत्री पदम सिंह निवासी गांव व डाकघर शिलाधार तहसील रोहडू की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 4.870 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,466