कुल्लू अपडेट,खराहल घाटी के आराध्य बिजली महादेव जी के मंदिर मथाण में मेले का आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं के दर्शन किए। मेले देवता माहुटी नाग जी, छमाहणी नारायण जी , माता भागासिद्ध जी , माता दशमी वारदा जी , देवता ब्रिंडू जी का देव वाद्ययंत्रों की थाप पर भव्य देवमिलन हुआ। इस दौरान देव मिलन के बाद देवखेल की परंपरा को भी निभाया गया।देवता बिजली महादेव ने कारकूनों और हारियानों के साथ बिजली महादेव की परिक्रमा की।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,002