Search
Close this search box.

प्रदेश के गांवों में अब नहीं मिलेगा फ्री पानी,आएगा इतना बिल

हिमाचल अपडेट,प्रदेश कांग्रेस सरकार ने पूर्व की जयराम सरकार के एक महत्वपूर्ण फैसले को पलटते हुए अब ग्रामीण इलाकों में भी पानी के बिल की वसूली करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधानसभा के मानसून सत्र में इस बदलाव की घोषणा की। सरकार का मानना है कि इस कदम से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी। मुफ्त पानी देने की योजना को बंद करते हुए जल शक्ति विभाग ने शनिवार को नए दरें जारी की हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में लागू होंगी।हली अक्तूबर से नई दरें लागू होंगी। हर महीने प्रति कनेक्शन 100 रुपये बिल आएगा। इन क्षेत्रों में पानी के मीटर नहीं लगेंगे। शहरी क्षेत्र में 0 से 20 किलो लीटर पर 19.30 रुपये पर किलो लीटर के हिसाब से बिल आएगा। 20 से 30 किलो लीटर पर 33.28 रुपये प्रति किलो लीटर, 30 किलो लीटर से ज्यादा इस्तेमाल पर 59.90 रुपये बिल आएगा। शहरी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 110 रुपये मेंटेनेंस चार्ज लगेगा।
गैर घरेलू और गैर व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 153.07 रुपये प्रति किलो लीटर दर तय की है। 1,000 रुपये मेंटेनेंस चार्ज होगा। मीटर खराब की स्थिति में 7,072.45 रुपये प्रतिमाह बिल आएगा। शहरी व ग्रामीण निकायों में आउटसोर्स एजेंसी को बिलों की 50 से 100% तक वसूली के लिए 5 से 15% तक प्रोत्साहन राशि मिलेगी। विधवा बेसहारा महिलाओं, अनाथ, दिव्यांगों को बिल नहीं आएगा। 50,000 रुपये सालाना आय वालों को मासिक बिल पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज