कुल्लू अपडेट,युवा: संस्था जिला कुल्लू व राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जीत राम ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर मे पहली बार रक्तदान शिविर करने वाले विद्यार्थियों व युवाओं मे खासी रूचि देखने को मिली साथ ही लड़कीयों मे रक्तदान करने का जनून भी दिखा। रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि के तौर पर हिमालयन सीवियर संस्था के अध्यक्ष व समाजसेवी हरिश व महाविद्यालय के प्राचार्य रोमेश चन्द्र ने शिरकत की। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वज का ध्वजारोहण कर। कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं मुख्य अतिथि हरिश ने अपने जीवन का 48वा रक्तदान किया। रक्तदान करने के पश्चात उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर मे किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने से हार्ट अटैक का ख़तरा कम हो जाता है। महाविद्यालय प्राचार्य रोमेश चन्द्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयासों की खूब सहराना की। वहीं संस्था के सचिव सौम्या रंजन व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अध्यक्षा शिवालिका ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। वह साथ ही रक्त संग्रह कुल्लू की टीम का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे युवा संस्था के सह संस्थापक सुमित ठाकुर, संस्था की वरिष्ठसदस्य रविना खत्री, समाजसेवी नूपुर राय, इकाई उपाध्यक्ष रिक्की, गीता, सचिव अनामिका सह सचिव प्रेरितिता व समूह लीडर कार्तिक, क्लश संयोजक रोहिनी व 25 सदस्य मौजूद रहे।