कुल्लू अपडेट,बिजली महादेव रोप वे के विरोध में खराहल और कशावरी फाटी के लोग विरोध कर रहे हैं अब मंडी की सांसद कंगना रणौत ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि देवता का आदेश ही सर्वोपरि है। रोपवे के मामले में वे लोगों के साथ हैं। कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए रोपवे में जुड़े हैं। कंगना रणौत बुधवार को खराहल घाटी के चंसारी गांव में देवता बिजली महादेव के दर्शनों के लिए पहुंचीं थीं। उन्होंने देवता के समक्ष शीश नवाया। वहीं खराहल के लोगों ने बिजली महादेव रोपवे के विरोध की मांग को एक बार फिर से सांसद कंगना रणौत के समक्ष रखा। कंगना ने कहा कि जब यहां मिटटी के नमूने लेने के लिए आए थे तो मैंने खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन किया था। इसके बाद काम रुका है। उन्होंने कहा कि यहां गांव के लोग नहीं चाहते हैं कि यहां ऐसी चीज हो। उसके बाद काम रूक गया था। कुछ लोग रोपवे में निजी स्वार्थ के लिए जुड़े हैं। जब भी ऐसी स्थिति आएगी मैं गडकरी के पास जाने से नहीं हिचकिचाउंगी। देवता का आदेश ही सर्वोपरि है।