कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफिया के खिलाफ अभियान तेज गति से चला रही है,पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा समीप फोरलैन में गश्त के दौरान सिमोन (28 वर्ष) पुत्र श्री गुलजार मसीह निवासी गांव पैनी बांगर डाकघर कादिया तहसील बटाला जिला गुरदासपुर, पंजाब तथा समरगिल (21 वर्ष) पुत्र लखविन्द्र सिंह निवासी गांव नागली FGC रोड़ अमृतसर, पंजाब के कब्ज़ा से 29.46 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की है।आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है।मामले में जाँच जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 549