कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस नशा माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ रही है.पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बांहग में राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला के पीछे रास्ते के साथ बने एक चादरपोश सीमेंट ब्लॉक के कमरे की तलाशी के दौरान एक महिला निवासी निवासी गांव तरस्वाण तहसील टिकरन जिला मण्डी के कब्ज़ा से 80 ग्राम अफीम व 250 ग्राम डोडा अफीम बरामद की है।आरोपियों के विरुद्ध थाना मनाली में धारा 1518 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जाँच ज़ारी है ।
Author: Kullu Update
Post Views: 572