Search
Close this search box.

राजकीय महाविद्यालय पनारसा द्वारा गांधी जयंती पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

कुल्लू अपडेट,2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पनारसा द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के आमंत्रित वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रतिष्ठित प्रोफेसर स्वर्ण सिंह ऑनलाइन ज़ूम के माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रोफेसर और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के शोधार्थी शामिल थे।

यह कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. रत्न नेगी ने बताया कि इस तरह के व्याख्यान से महाविद्यालय के छात्रों को गांधी जी की 21वीं सदी में प्रासंगिकता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। प्रो. स्वर्ण सिंह का व्याख्यान विशेष रूप से गांधी जी के विचारों और सिद्धांतों को आज के समय में समझने और अपनाने पर केंद्रित था।

इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों और शिक्षाविदों को गांधी जी के आदर्शों और उनके प्रभाव को गहराई से समझने का अवसर मिला, जिससे वे अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में इन सिद्धांतों को लागू कर सकें। राजकीय महाविद्यालय पनारसा की प्राचार्या डॉ. उर्सेम लता ने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की और बताया कि ये छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज