हिमाचल अपडेट,ज़िला लाहौल स्पीति में सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रैली ऑफ हिमालयाज़ के आयोजन युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में मजबूती प्रदान करेगा वहीं दूसरी और विश्व के पर्यटन मानचित्र पर जिला के अंनछुए क्षेत्रों को एक नई पहचान मिलेगी।
रैली ऑफ़ हिमालयाज़ के चौथे एडिशन के शुभारंभ अवसर पर सिस्सू हेलीपैड ग्राउंड में आज शाम उपायुक्त राहुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न कैटिगरीज के पार्टिसिपेंट्स को रवाना किया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा की जिला में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इस प्रकार के आयोजनों से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति को और अधिक संबल भी मिलेगा।
हिमालयाज़ एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स के प्रेसिडेंट सुरेश राणा ने बताया कि इस रैली में 73 बाइकर और 23 फोर व्हील ड्राइव्स मोटर के पार्टिसिपेंट्स भाग ले रहे हैं। जोकि मनाली से रोहतांग दर्रा होते हुए लोसर काजा के विभिन्न पड़ावों को पार कर वापिस मनाली तीन दिन में पहुंचेंगे।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, हिमालयाज़ एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट सुरेश राणा पीओ आई टी डीपी मनोज ठाकुर, सोम ठाकुर, रीजुल शर्मा सचिव सहित काफी संख्या में पर्यटक भी मौजूद रहे।