Search
Close this search box.

आंगनवाडी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने हेतू, 22 अक्टूबर तक आवेदन आमन्त्रित

हिमाचल अपडेट,बाल विकास परियोजना अधिकारी लाहौल स्पीति स्थित केलांग खुशबिंदर ठाकुर ने जानकारी दी कि आंगनवाडी केन्द्रों में रिक्त सहायिकाओं के पद भरने हेतू, संबंधित पंचायत की इच्छुक स्थानीय महिलाओं से 22 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। उन्होने बताया कि आंगनवाडी सहायिकाओं को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। आगनवाडी सहायिका पद हेतू शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं कक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड या इससे मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र 22 अक्टूबर 2024 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी लाहौल स्पीति स्थित केलांग के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पद आंगनवाडी केन्द्र कोकसर, बरगुल, गौंधला व योचे में भरे जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि इन पदों हेतु केवल महिलाएं ही पात्र हैं और आवेदक सम्बंधित आंगनवाडी केन्द्र के संबंधित क्षेत्र से ही होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए । आवेदक के परिवार की वार्षिक आय पचास हज़ार से कम होनी चाहिए। इन रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 24 अक्टूबर 2024 को उपमंडलाधिकारी केलांग के कार्यालय में होगा। इच्छुक महिला उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन अपने पूर्ण विवरण दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियों सहित 22 अक्टूबर 2024 को सांय 5 बजे तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी लाहौल स्पीति स्थित केलांग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज