कुल्लू अपडेट,वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता मण्डल कुल्लू ई. वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू दशहरे मे निर्वाधित विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए 33/11 के० वी० सब-स्टेशन कुल्लू, 33/11 के० वी० सब-स्टेशन भुट्टी व लाइनों की मुरम्मत व रख रखाव हेतु दिनांक 07/10/2024 को प्रातः 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक समस्त कुल्लू शहर, लगवैली ,खराहल, सेऊबाग, बबेली, कोलिबेहड़ तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्त बाधित रहेगी। अतः विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।
Author: Kullu Update
Post Views: 738