कुल्लू अपडेट,अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2024 में भाग लेने के लिए देवता खुडीजल सोमवार को अपने देवालय देहुरी से रवाना हो गए हैं। देव खुडीजल दशहरा के लिए कूच करने वाले जिले के पहले देवता हैं। शाम को देवता ने खौली के नेहरा गांव में रात्रि ठहराव किया। यहां देवता दो दिन रुकेंगे। देवता मंदिर से लेकर कुल्लू तक करीब 100 किलोमीटर का सफर पांच पड़ाव में पूरा करेंगे।देवता खुडीजल की यात्रा मंडी जिले के बगड़ाथाच, खौली, गाड़ागुशैनी, बंजार, लारजी और भुंतर से होगी। सात और आठ अक्तूबर को देवता खौली के नेहरा में ठहरेंगे। नौ अक्तूबर को तीसरा ठहराव बंजार, 10 को चौथा ठहराव लारजी, 11 को पांचवां ठहराव टकोली और 12 को देवता 100 किमी का पैदल सफर कर जिला मुख्यालय कुल्लू में अस्थायी शिविर में पहुंचेंगे।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,073