कुल्लू अपडेट,प्रांतीय विज्ञान मेले का शुभारंभ आज ललित महाजन सरस्वती विद्या मंदिर बाशिंग में 25 वां प्रांतीय विज्ञान मेले का आयोजन हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा किया गया,जिसमें विभिन्न जिलों से लगभग 500 भैया बहनों ने भाग लिया।इस विज्ञान मेले में तीन विषयों पर भैया बहनों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया,यह तीनों विषय विज्ञान, संगणक,वैदिक गणित जिसमें प्रश्न मंच,पत्र वाचन प्रयोगात्मक,प्रदर्श इत्यादि का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीबी पंत मोहल के रीजनल डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह,मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिला राम और विशेष अतिथि में यादविंदर, ज़िला मंत्री जोगिंदर जी उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रांत संयोजक,जिला संयोजक, संकुल प्रमुख भी इस मेले में उपस्थित रहे यह मेला दिनांक 9 अक्टूबर दोपहर तक चलेगा।