कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू में लगातार धार्मिक स्थलों में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही है।शीतला माता मंदिर सरवरी में बीती रात चोरों ने सोने के आभूषणों की चोरी की चोर माता की मूर्ति के ऊपर लगे सोने के छत्र और आंखें चुरा ले गए हैं।चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश करते और चोरी को अंजाम देते हुए देखा गया है, जिससे पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी शीतला माता मंदिर में 2 बार चोरी हो चुकी है, लेकिन चोरों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।वहीं स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने कुल्लू शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की मांग की है।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,516