Search
Close this search box.

मिशन कॉलोनी आनी में ढाबा की तलाशी के दौरान 12 बोतल देशी शराब मार्का ऊना न० 1 बरामद

कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस के पुलिस थाना आनी की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रघुबीर सिंह स्टेडियम के समीप व मिशन कॉलोनी आनी में ढाबा/ किरयाना दुकान की तलाशी के दौरान 04 बोतलें/ 08 बोतलें (कुल 12 बोतलें) देशी शराब मार्का ऊना न० 1 बरामद की गई है । इस संदर्भ में चेत राम निवासी गाँव रोपरी डाकघर व तहसील आनी तथा खेम राज निवासी शनाह डाकघर सराहन जिला मण्डी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना आनी में कुल दो मामले दर्ज़ किये है.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज