Search
Close this search box.

JEE Main 2025: इस सेंटर पर इन छात्रों के लिए जेईई मेन परीक्षा री-शेड्यूल, जानें कब होगा एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक एग्जाम सेंटर पर टेक्निकल प्रॉबलम्स के चलते 100 से अधिक उम्ममीदवारों का एग्जाम पुनर्निर्धारित किया है।जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने बेंगलुरु के एक परीक्षा केंद्र पर टेक्निकल गड़बड़ियों के कारण 114 उम्मीदवारों की परीक्षा री-शेड्यूल की है।जारी किए गए नोटिस के अनुसार, परीक्षा को 28/29 जनवरी 2025 के लिए री-शेड्यूल किया गया है।जारी किए गए नोटिस में कहा गया है, “परीक्षा केंद्र – ईटैलेंट, (टीसी कोड-40086), नंबर 3, बेलमार एस्टेट, नागासांद्रा मेन रोड, अमरावती लेआउट, नगरा बावी, नालागद्दरनाहल्ली, पीन्या बेंगलुरु, कर्नाटक में तकनीकी खराबी के अपरिहार्य कारण से, 22 जनवरी 2025 को जेईई (मुख्य) -2025 सत्र- I (शिफ्ट-टीएल) परीक्षा के आयोजन के दौरान, 114 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पुनर्निर्धारित की जाती है और 28/29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इन उम्मीदवारों को उपर्युक्त तिथियों पर उपस्थित होने वाले अन्य उम्मीदवारों के साथ नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।”

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

23:55