अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरु हो रही है। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन में सुधार करने के इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2025 तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। इसके भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 मार्च से शुरू किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। वहीं, दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

