उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर को जारी कर दिया है। एग्जाम कैलेंडर में सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, सम्मिलित राज्य/वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा, स्टाफ नर्स, लेक्चरर एवं अन्य की भर्ती परीक्षा तिथियां शामिल हैं।आयोग ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, “जैसे ही प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज, सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी), खंड शिक्षा अधिकारी जैसे कुछ पदों के लिए ई-अधियाचन संबंधित विभाग/सरकार से प्राप्त होगा, आयोग समय पर संबंधित पदों को विज्ञापित करेगा और उक्त परीक्षाएं यथासंभव आरक्षित तिथियों पर आयोजित की जाएंगी।”कैलेंडर के अनुसार UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी।पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

