कुल्लू अपडेट,जिला परिषद सदस्य लझेरी वार्ड जीवन सिंह ठाकुर ने अपनी निधि से आज आनी से वाटर कूलर प्रदान किये।आनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग, खुन,शवाड कुंगश, शिलहीजंजा , सिनबी कोठी डिगेढ और लगौटी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शवाड कुंगश कोठी डिगेढ और लगौटी तथा महादेव मंदिर परिसर शमशेर के लिए 5 लाख 60 हज़ार मूल्य के वाटर कूलर प्रदान किए जिसमें छात्रों,शिक्षको, मरीजों तथा श्रद्धालुओं को शीतल व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर बी• एम•ओ डॉक्टर भागवत मेहता , चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश राणा,डॉक्टर पंकज पंचायत निरीक्षक चुन्नीलाल ठाकुर , अनिल , तथा विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।



Author: Kullu Update
Post Views: 192