Search
Close this search box.

आपदा जागरूकता दिवस अटल सदन मनाया गया ,स्थानीय युवाओं को आपदा स्वयंसेवक के रूप में प्रशिक्षण-डीसी कुल्लू

कुल्लू अपडेट,जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण कुल्लू द्वारा कांगड़ा में साल 1905 में आए विनाशकारी भूकंप की याद में शुक्रवार को आपदा जागरूकता दिवस के रूप में अटल सदन मनाया गया कार्यक्रम में उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

उपायुक्त ने कहा कि आपदा के समय के लिए कार्य करने के लिए स्थानीय युवाओं को आपदा स्वयंसेवक के रूप में प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है ।जिसमें वे सभी लोग शामिल होंगे जो आपदा के समय प्रशासन के साथ पूरी तरह से आपदा प्रबंधन तथा खोज एवं बचाव अभियान में प्रशासन की मदद करते हैं। इसी के साथ-साथ एक नई मुहिम के तहत प्रत्येक पंचायत में आपदा प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित किया जाएगा क्योंकि किसी भी आपदा के समय प्रथम प्रतिक्रिया देने वाले लोगों का, जो उसे आपदा के स्थान पर उपस्थित है सूचना सही तरीके से देने के बारे में जागरूक होना आवश्यक है ।

उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण हमेशा इस संबंध में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए वक्ताओं को भी सराहना करते हो कहा कि इन वक्ताओं ने भवन निर्माण की पारंपरिक शैली से भवन निर्माण के तरीकों पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई है ।

उन्होंने सतत विकास के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा कार्बन फुटप्रिंट में वृद्धि हो रही है हमारे प्रति व्यक्ति उपभोग की आवश्यकताओं में वृद्धि हो रही है ।

हमारा राज्य इस प्रकार के बदलाव के प्रभाव के लिए सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य है उन्होंने कहा कि यद्यपि हमारी जनसंख्या बहुत अधिक नहीं है।

उन्होंने कहा की आवश्यकता से अधिक भवन का निर्माण अत्यधिक कंक्रीट का प्रयोग सतत विकास के अनुकूल नहीं है।

कार्यक्रम में जिला राजस्व अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, पुलिस, एसएसबी के लोग उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

11:35