Search
Close this search box.

डीसी कुल्लू ने रोहतांग, सोलंग, मढी तथा मनाली शहर में यातायात प्रबंधन को पुख्ता करने के भी निर्देश

कुल्लू अपडेट,उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोर्डिंग- डीबोर्डिंग पॉइंट चिन्हित कर समुचित रूप से स्थापित करने के लिए निर्देश दिए । उन्होंने श दिए । ताकि पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए सुविधा हो सके।उपायुक्त ने रोहतांग पास सड़क का मरम्मत कार्य के लिए सप्ताहांत पर सड़क बन्द रखने के भी निर्देश दिए ताकि मुरम्मत कार्य को तीव्रता के साथ गति प्रदान कर पूर्ण किया जा सके । उपायुक्त ने रांगड़ी स्थित अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट के संबंध में भी जानकारी हासिल की उपायुक्त ने मनाली तथा उसके आसपास के क्षेत्र में गैर कानूनी रूप से व्यापार कर रहे वेंडर्स पर भी नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बाहंग में सीमा सड़क संगठन के केफेटेरिया तथा नेहरू कुंड पुल के पास मनोरम कार्य में तेजी लाने के लिए भी निर्देश दिए ।उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पतलीकुहल से मनाली के बीच क्षतिग्रस्त सड़क पर भी मुरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए उपायुक्त ने रोहतांग, सोलंग, मढी तथा मनाली शहर में यातायात प्रबंधन को पुख्ता करने के भी निर्देश दिए ताकि आगामी पर्यटन सीजन में पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो। उपायुक्त ने सीमा सड़क संगठन के 38 बीआरटीएफ को सड़क से बर्फ हटाने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने रोहतांग में पार्किंग की सुविधा तथा रोहतांग पास को पर्यटकों के लिए खोलने विभिन्न स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट स्थापित करने तथा उनमें पानी की सुविधा प्रदान करने, गुलाबा तथा मढी बैरियर पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर संकेतक स्थापित करने, पर्यटन विकास काउंसिल क्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित करने, हमटा सड़क पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

03:18