कुल्लू अपडेट,सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा स्व० लाल चन्द प्रार्थी की 109वीं जयंती के उपलक्ष पर शाम-ए-ग़ज़ल कार्यक्रम का आयोजन सूत्रधार भवन के सभागार में बड़ी धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम में ज़िला युवा सेवाएँ एवं खेल अधिकारी कुल्लू सुश्री कविता ठाकुर ने बतौर मुख्तातिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्व० लाल चन्द प्रार्थी जी को पुष्पांजली व दीप प्रज्जवलित कर की गई । संस्था द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्यातिथि को कुल्लवी परम्परा अनुसार शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि समाजसेवी एवं एम०डी० कुल्लू हाइवै पेट्रोल पंप नज़दीक भूतनाथ बृज, डी०सी० यादव तथा अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेडियो तथा दूरदर्शन के उच्च श्रेणी के ग़ज़ल गायक डॉ० सुधीर शर्मा तथा इनके साथ आए तरुण राज गौड़ को भी कुल्लवी परम्परा अनुसार शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के स्वागत भाषण में संस्था के उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि लाल चन्द प्रार्थी जी ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है । हिमाचल प्रदेश में भाषा-संस्कृति विभाग और भाषा अकादमी की स्थापना, कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा मेले को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना तथा कुल्लू में मुक्ताकाश कला केन्द्र की स्थापना उनके ही प्रयास से हुई इसलिए लाल चंद प्रार्थी को “चाँद कुल्लुवी” के नाम से भी जाना जाता है । इस शाम-ए-ग़ज़ल कार्यक्रम में संस्था के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई । जिसमें डिंपल, अमीषा सेन, रामेश्वर महंत ने अपनी गायकी तथा रेखा व तारा शर्मा ने अपनी बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति देकर वाहवाही लुटी । इसके पश्चात् कार्यक्रम में पधारे विशेष मेहमान कलाकार डॉ० सुधीर शर्मा ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन ग़ज़लों की पेशकश प्रस्तुत कर अपनी गायकी से समा बाँधा । इनके साथ तबले पर तरुण राज गौड़ तथा बांसुरी पर निशांत गौतम ने संगत की । इस अवसर पर इस कार्यक्रम में पधारे मुखातिथि कविता ठाकुर ने भी कला, संस्कृति के संरक्षण व संबर्धन के साथ समाज सेवा में किये जा रहे संस्था के प्रयासों की भूरी-भरी प्रशंसा की । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन सुंदर श्याम महंत द्वारा बखूभी निभाया गया । कार्यक्रम में APRO जय प्रकाश शर्मा, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हि०प्र० के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, साहित्य एवं कला संस्कृति मंच के अध्यक्ष अनुराग प्रार्थी व सचिव शिवानी, कमला प्रार्थी, इंद्रा शर्मा, प्रेमलता अवस्थी, हेमा शर्मा, कैप्टन रणधीर सल्हुरिया, सुधीर सहित सूत्रधार कला संगम कुल्लू के संरक्षक मण्डल सदस्य युवराज बौध, उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोंगेंद्र ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव मंजुलता शर्मा, यशोदा शर्मा व हितेश गोगी, लोकनृत्य प्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सुबोध सूद, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम, प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर तथा प्रबंधक उत्तम चन्द उपस्थित रहे । सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन जोकि इन दिनों न्यूज़ीलैंड में हैं उन्होंने भी वहां से इस कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सूत्रधार की सम्पूर्ण कार्यकारिणी, सभी सदस्यों व समस्त कलाकारों को बधाई दी हैं ।



