Search
Close this search box.

देश में मां बगलामुखी के तीन प्रमुख ऐतिहासिक मंदिर है,जिसमे है एक हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में है

आस्था अपडेट ,हिंदू धर्म के लोगों के लिए माता बगलामुखी की पूजा का खास महत्व है, जिन्हें माता पीताम्बरा भी कहा जाता है। मां बगलामुखी दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं, जो भोग और मोक्ष प्रदान करती हैं। मां बगलामुखी को भगवती पार्वती का उग्र स्वरूप माना जाता है, जिनकी पूजा से साधक को भय और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है।पांडवों ने भी की थी साधना
इनकी साधना रात के समय में करने से विशेष सिद्धि मिलती है। कहते हैं कि भगवान कृष्ण ने भी महाभारत के युद्ध से पहले पांडवों से मां बगलामुखी की साधना करवाई थी। देश में मां बगलामुखी के तीन प्रमुख ऐतिहासिक मंदिर हैं। इनमें से दो मंदिर मध्य प्रदेश के दतिया और नलखेड़ा-आगर मालवा में और एक हिमाचल के कांगड़ा जिला के बनखंडी में है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज