कुल्लू अपडेट,कुल्लू, सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल भून्तर राम सिंह यादव ने सूचित किया है कि मेला ग्राउंड, भून्तर के निकट नगर पंचायत के एमआरएफ शेड के ऊपर 11 के.वी. एच.टी. लाइन में पोल स्थापित करने तथा सामान्य रख-रखाव कार्य हेतु हाथीथान फीडर के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
फीडर के अंर्तगत हाथीथान, गड़सा रोड, बड़ा भूईन, पारला भून्तर, ट्रक यूनियन और शिव मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों में 14 मई, को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब या बारिश की स्तिथी में कार्य अगले दिन किया जायेगा


Author: Kullu Update
Post Views: 1,110



