Search
Close this search box.

कुल्लू की 45 उचित मूल्य की दुकानों पर एक साथ मिलेगा अप्रैल मई का राशन

कुल्लू अपडेट, जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, अरविन्द शर्मा ने जानकारी दी है कि माह अप्रैल, 2025 के दौरान उचित मूल्य की दुकानों में स्थापित पॉस मशीनों में बिल/स्टॉक प्राप्त करने में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई थी। इस कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की बिकी प्रभावित हुई है।
उक्त समस्या के कारण विकास खण्ड कुल्लू की 21, नग्गर की 8, बंजार की 11, आनी की 1 तथा निरमण्ड की 4 उचित मूल्य की दुकानों में माह अप्रैल, 2025 का राशन समय पर वितरित नहीं हो सका।
स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा इन दुकानों की पॉस मशीनों में ‘बैकलॉग सेल’ का विकल्प उपलब्ध कराया गया है, जिससे उपभोक्ता माह अप्रैल, 2025 का राशन वर्तमान माह (मई, 2025) के राशन कोटे के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
शर्मा ने सभी पात्र उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समयावधि में अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान से माह अप्रैल एवं मई, 2025 के राशन का लाभ उठाएं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज