हिमाचल अपडेट,हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में गद्दी समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गद्दी समुदाय की कठिनाइयों से अवगत है तथा समुदाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार ऊन के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भेड़-बकरी पालकों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
इस अवसर पर माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।



Author: Kullu Update
Post Views: 64



