Search
Close this search box.

पंचायत सियांज में जुबली मेले में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई प्रदेश सरकार की योजनाएं

कुल्लू अपडेट,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित गीत संगीत कला मंच बंजार द्वारा ग्राम पंचायत सियांज में आयोजित जुबली मेले में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन आत्म निर्भर होता हिमाचल एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया।
कलाकारों ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख आश्रय योजना, दूध के दाम में वृद्धि, राजीव गांधी स्टार्टअप योजना से ई टैक्सी खरीदने पर 50% अनुदान, विधवा पूर्ण विवाह योजना के तहत राशि 200000, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 13799 बेटियों को 42 करोड रुपए की सहायता, डॉक्टर वाईएस परमार विद्यार्थी योजना के तहत देश-विदेश में शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर 20 लख रुपए तक ऋण सुविधा बालिका सुरक्षा योजना और इसके साथ साथ नशे के दुष्प्रभावों पर भी मेले में लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सियांज के प्रधान विनोद शर्मा उप प्रधान धर्मपाल और साथ में पंचायत समिति के सदस्य एवं पूर्व प्रधान जीवन आनंद उपस्थित रहे।
गीत संगीत कला मंच के कलाकार रमेश सराजी सुनील शर्मा टेला सोनी बीएस राणा रमेश आर्य रीना कुमारी प्रिया कुमारी और जीवन कुमार ओमप्रकाश ने अपनी भूमिका निभाई।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज