कुल्लू अपडेट, बच्चों के लिए समान और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साम्फिया संस्था ने कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, कुल्लू में एक प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला विशेष रूप से ऐसे बच्चों की सहायता के लिए थी, जिन्हें पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ताकि वे भी मुख्यधारा की कक्षाओं में आत्मविश्वास से सीख सकें। 🏫✨
कार्यशाला के दौरान साम्फिया की कार्यकारी निदेशक (Executive Director) डॉ. श्रुति भारद्वाज ने संस्था द्वारा दिव्यांग और विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और सभी शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। वहीं संस्था के अंतरराष्ट्रीय वालंटियर निक ने कक्षा में ऑटिज़्म, एएसडी (Autism Spectrum Disorder), एडीएचडी (ADHD) जैसे बच्चों के साथ अपनाई जाने वाली सहायक शिक्षण रणनीतियों पर सरल और व्यावहारिक तरीके से चर्चा की।
इस दौरान स्कूल के करीब 35 शिक्षक उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे उत्साह से भाग लिया। विशेष रूप से स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रैना वर्मा और स्कूल प्रबंधन की ओर से शांतनु शर्मा (स्रोत प्रबंधक) द्वारा समावेशी शिक्षा के प्रति दिखाया गया सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण सराहनीय रहा।
यह भी उल्लेखनीय है कि अब साम्फिया संस्था के ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट और स्पेशल एजुकेटर नियमित रूप से कैम्ब्रिज स्कूल जाकर वहां के बच्चों को क्लिनिकल सहायता प्रदान करेंगे, ताकि जिन बच्चों को विशेष सहयोग की आवश्यकता है, उन्हें समय पर थेरेपी और उचित मार्गदर्शन मिल सके।
साम्फिया टीम इस साझेदारी को लेकर उत्साहित है और आशा करती है कि हम सब मिलकर ऐसे स्कूल और कक्षाएं तैयार करें, जहां हर बच्चे को समझ, सहयोग और समान अवसर मिलें — और कोई भी बच्चा पीछे न छूटे।






