Search
Close this search box.

कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

कुल्लू अपडेट,कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन मुख्य संचालिका संजना गुप्ता , विपुल एवं पर्यावरण संग के सदस्यों द्वारा किया गया | इस अवसर पर नौनिहालों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | कक्षा प्रथम तथा दूसरी के विद्यार्थियों ने Show and Tell activity (गतिविधि दिखाओ और बताओ ) के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उपाय बताए और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का संदेश देते हुए प्लास्टिक के उपयोग के दुष्परिणामों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बताया |

कक्षा तीसरी से आठवीं के छात्रों ने प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए स्लोगन , कविताओं के माध्यम से संदेश दिया और पौधारोपण किया | Show And Tell Activity में पहली कक्षा से प्रथम आहान , दूसरा स्थान श्रीहान , तीसरा स्थान रिहाना और देवांश का रहा तथा कक्षा दूसरी से प्रथम स्थान तान्या , दूसरा स्थान दिविशा और दर्शक तीसरा स्थान युवान का रहा |

स्कूल प्रबंधकसुरेश कुमार ने बताया की प्लास्टिक कचरा पर्यावरण को प्रदूषित करता है और नुकसान पहुंचाता है , इसे कम करने के लिए सामूहिक प्रयास करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया |

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज