Search
Close this search box.

विश्व पर्यावरण दिवस के पर वन भूमि तथा भुट्टिको परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण

कुल्लू अपडेट,भुट्टिको भुट्टि वीवर्ज को आपरेटिव सोसाईटी तथा ठाकुर वेदराम मैमोरियल सोशल, कल्चरल, वेल्फेयर एवं एन्वायरनमैंट सोसाईटी के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन भूमि तथा भुट्टिको परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण कर समाज को पर्यावरण के प्रति आम जनों की जिम्मेवारियों का सुदृढ़ संदेश दिया गया । इस अवसर पर भुट्टिको के अध्यक्ष एवं पूर्व वागवानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने पेड़ों और उनके महत्व पर जानकारी देते हुए अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण के बिगड़ते स्वरूप को संतुलित करने के लिए खाली भूमि पर पेड़ों का लगाया जाना आज के समय की त्वरित आवश्यकता है । पौधा रोपण से जहाँ हमारा वन आवरण बढ़ेगा, वहीं हमें अच्छे जलवायु, वातावरण, और प्राकृतिक सौंदर्य के भी दीदार होंगे । ठाकुर सत्य प्रकाश ने कहा कि हमारी जिम्मेवारी आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केवल पौधा रोपण तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए अपितु जो पौधा रोपण आज हम सभी मिल जुलकर कर रहे हैं उसका संरक्षण करने का भी हमें संकल्प लेना है तभी हम विश्व पर्यावरण दिवस की सार्थकता को सही मायने में सिद्ध कर पाएंगे । इस कार्यक्रम में भुट्टिको के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर निदेशक टिकम राम, आत्मा राम, निर्मला देवी, ईन्द्रा देवी, कला देवी, महाप्रबंधक किशन चन्द, सुरती देवी, दिनेश ठाकुर, प्रबंधक कविता ठाकुर, वीना ठाकुर तथा ठाकुर वेद राम मैमोरियल सोसाईटी के प्रधान रमेश ठाकुर, उपप्रधान अनुज ठाकुर, सदस्य ब्रहम स्वरूप ठाकुर चाँद किशोर , रामदेव, हरी राम, राजेश ठाकुर, ओम प्रकाश, मनीष ठाकुर, प्रेम सिंह, कला देवी, शांति देवी, मीना देवी, नूप राम, मनी राम, राजकुमार, मोती राम, सहित ग्राम पंचायत जरड़ भुट्टि कालौनी के प्रधान हर्षा ठाकुर उपप्रधान नीरज ठाकुर व पंच तथा कई गाँववासियों ने बढचढ़कर कर भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज