कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है और अब एक कुल्लू शहर के खोरीरोपा में घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी की है। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 5लाख 15हज़ार रूपये है। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में सोनम डोलमा निवासी उदयपुर, लाहौल-स्पीति ने लिखा है कि वह अपने क्वार्टर खोरीरोपा में मौजूद नहीं थी। जब वह वापस पहुंची तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था और कमरे में सामान भी बिखरा हुआ था। कमरे से 30,000 रुपये नगदी, सोने का एक लॉकेट, दो सोने की बालियां आदि सामान गायब था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। तीन मामले चोरी के आए हैं।हालांकि पुलिस अब शिकायत के बाद खोरीरोपा में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

Author: Kullu Update
Post Views: 62



