Search
Close this search box.

चौथी शादी कर पति की पुश्तैनी जमीन बिकवाकर खाते में डलवाए लाखाें रुपए… गहने लेकर फरार हाे गई दुल्हन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बंजार घाटी के का एक युवक शादी और विश्वास के नाम पर बड़ी ठगी का शिकार हो गया है। एक शातिर महिला ने चौथी बार दुल्हन बनकर कुछ ही महीनों में अपने पति को बड़ा बिजनेसमैन बनाने का सपना दिखाया….

 बंजार घाटी के का एक युवक शादी और विश्वास के नाम पर बड़ी ठगी का शिकार हो गया है। एक शातिर महिला ने चौथी बार दुल्हन बनकर कुछ ही महीनों में अपने पति को बड़ा बिजनेसमैन बनाने का सपना दिखाया और उसकी 18 बिस्वा पुश्तैनी जमीन बेचकर करीब अढ़ाई लाख रुपए अपने खाते में डलवाकर हड़प लिए। इसके बाद वह 20 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गई। पतलीकूहल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दुल्हन को धर दबोचा है और उसे थाने लाया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने बताया कि उसने वर्ष 2024 में बालीचौकी क्षेत्र की एक महिला से शादी की थी। यह शादी महिला के भाई की सिफारिश पर हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही महिला ने पीड़ित युवक काे उसकी पुश्तैनी 18 बिस्वा जमीन बेचने के लिए उकसाना शुरू कर दिया। जब जमीन बिक गई, तो उसने 2.50 लाख रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

पीड़ित युवक ने बताया कि जब भी वह अपनी पत्नी से पंचायत में उसका नाम दर्ज करवाने की बात करता, तो वह हर बार टालमटोल करती रहती थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि अप्रैल 2025 में उसकी पत्नी अचानक घर से 20 हजार रुपए नकद और अन्य कीमती आभूषण लेकर गायब हो गई। बाद में उसे पता चला कि जिस महिला से उसने शादी की थी, उसकी पहले भी तीन शादियां हो चुकी थीं और यह उसकी चौथी शादी थी।

पीड़ित युवक ने इस पूरी साजिश में महिला के भाई, माता और पिता के भी शामिल होने का आरोप लगाया है। इस गंभीर मामले की सूचना मिलने के बाद, पतलीकूहल पुलिस हरकत में आई। डीएसपी केडी शर्मा ने पुष्टि की है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भागी हुई दुल्हन को पकड़ लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस ठगी के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सके और अन्य संभावित पीड़ितों का पता लगाया जा सके।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज