कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार चला रही है.मणिकर्ण पुलिस थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामले में पुलिस ने एक नेपाली नागरिक काे गिरफ्तार किया है।आराेपी काे काेर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जानकारी के अनुसार पुलिस ने कसोल स्थित एक जर्मन बेकरी में दबिश दी थी,जिसका संचालन नेपाली नागरिक संछलाल मोकतान कर रहा था।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 45.71 ग्राम चरस, 5 ब्राउनीज, 840 रुपए नकद और एक इलैक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की थी। प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी को नोटिस पर रिहा कर दिया गया था,जबकि बरामद की गई सभी सामग्री को फाेरैंसिक जांच के लिए क्षेत्रीय फाेरैंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (आरएफएसएल) भेजा गया था। हाल ही में प्राप्त फाेरैंसिक रिपोर्ट ने इस मामले में एक नया मोड़ ला दिया है। रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि जब्त की गई 5 ब्राउनीज चरस से ही बनी हुई थीं। फाेरैंसिक पुष्टि के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संछलाल मोकतान को कसोल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसे काेर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं मामले में आगामी जांच जारी है।





