SSC CGL 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है. आयोग भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव करने की तैयारी में है. इसके लिए SSC ने सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है.

हाइलाइट्स
- SSC CGL भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी.
- “स्लाइडिंग योजना” से खाली पदों को भरा जाएगा.
- SSC ने सरकार को प्रस्ताव भेजा, मंजूरी बाकी.
SSC CGL 2025 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया में एक नया और अहम बदलाव करने की तैयारी की है. आयोग अब खाली रह जाने वाले पदों को भरने के लिए पहली बार एक नई योजना लागू करने जा रहा है, जिसे “स्लाइडिंग योजना” नाम दिया गया है.
क्या है स्लाइडिंग योजना?
अब तक SSC की नीतियों के अनुसार CGL परीक्षा में कोई वेटिंग लिस्ट नहीं बनाई जाती थी. लेकिन हाल की भर्तियों में यह देखा गया है कि दस्तावेजों की जांच (डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन) के बाद कुछ पद खाली रह जाते हैं. इन्हीं रिक्तियों को भरने के लिए आयोग अब चयन प्रक्रिया में “स्लाइडिंग योजना” को शामिल करने जा रहा है.
इस योजना के तहत यदि कोई उम्मीदवार अंतिम चरण में चयन नहीं हो पाता लेकिन कटऑफ के आसपास होता है, तो उसे खाली रह गए पदों पर मौका दिया जा सकता है. इसका उद्देश्य यह है कि जितने पदों को विज्ञापन में जारी किया गया है, वे सभी भर जाएं.
सरकार से मंजूरी बाकी
यह योजना लागू करने के लिए SSC ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंजूरी मिलते ही इसे CGL 2025 से लागू कर दिया जाएगा.
SSC CGL 2025: 14,582 पदों पर भर्ती
SSC ने CGL 2025 के लिए कुल 14,582 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025, रात 11 बजे तक
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025, रात 11 बजे तक
पिछले साल यानी CGL 2024 में 17,727 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी.
किन-किन पदों पर होगी भर्ती?
इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें प्रमुख पद हैं.
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर
सीबीआई और एनआईए में सब-इंस्पेक्टर
टैक्स असिस्टेंट
डिविजनल अकाउंटेंट
ऑडिटर
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट
जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO)
सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट
अपर डिविजन क्लर्क (UDC)
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट आदि
SSC द्वारा लागू की जा रही यह स्लाइडिंग योजना उन उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आ सकती है, जो थोड़े अंकों से चयन से वंचित रह जाते हैं. इससे खाली रह जाने वाले पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती सुनिश्चित की जा सकेगी और पूरी प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी तथा प्रभावी हो सकेगी. अगर आप SSC CGL 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है. समय रहते आवेदन जरूर करें.



