अभिषेक शर्मा के बाद तिलक वर्मा… टी20 रैंकिंग टीम इंडिया का जलवा, टॉप 6 में भारत के 3 बल्लेबाज
भारतीय खिलाड़ियों का टी20 रैंकिंग में जलवा जारी है. टॉप 6 बल्लेबाजों में भारत के 3 बैटर्स शामिल हैं. युवा विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा नंबर 2 पर विराजमान हैं जबकि तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं वहीं सूर्यक…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- तिलक वर्मा टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
- ट्रेविस हेड बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं.
- अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर बने हुए हैं
नई दिल्ली. तिलक वर्मा आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.वहीं विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर कायम हैं. भारत के मिस्टर 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर खिसक गए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती तीसरे और रवि बिश्नोई सातवें नंबर पर हैं. तिलक के 804 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद हमवतन अभिषेक शर्मा से पीछे हैं.ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं.
भारत के सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में चक्रवर्ती (706) और बिश्नोई (674) के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (653) भी शीर्ष 10 में शामिल भारतीय गेंदबाज हैं. हार्दिक पंड्या 252 रेटिंग अंक के साथ ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर हैं. इंग्लैंड के आदिल राशिद गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड की 3-0 की जीत के दौरान चार विकेट चटकाए. राशिद के 710 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रहे न्यूजीलैंड के जैकब डफी (723) से सिर्फ 13 अंक पीछे हैं.



