Search
Close this search box.

ICG Vacancy 2025: भारतीय तटरक्षक बल में 630 पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास के लिए मौका! 25 जून तक करें आवेदन

Indian Coast Guard Recruitment 2025: भारतीय तटरक्षक बाल ने 2025 के लिए नाविक और यांत्रिक पदों पर 630 भर्तियों की घोषणा की है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

Indian Coast Guard Bharti 2025: अगर आप देश की समुद्री सीमा की सुरक्षा में अपना योगदान देना चाहते हैं तो भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने आपके लिए शानदार अवसर दिया है। 2025 में नाविक (General Duty, Domestic Branch) और यांत्रिक (Mechanical, Electrical, Electronics) पदों पर कुल 630 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 25 जून 2025 रात 11:30 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल 630 पदों पर होगी भर्ती 

भारतीय तटरक्षक बल की इस भर्ती के अंतर्गत कुल 630 पद भरे जाएंगे, जो दो अलग-अलग बैचों के तहत वितरित हैं। CGEPT-01/2026 बैच में नाविक (जनरल ड्यूटी) के 260 पद, यांत्रिक (मैकेनिकल) के 30 पद, यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) के 11 पद और यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 19 पद शामिल हैं। वहीं, CGEPT-02/2026 बैच में एक बार फिर नाविक (जनरल ड्यूटी) के 260 पद और नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के 50 पद रखे गए हैं। इस तरह कुल 630 रिक्तियों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

बैच का नामपद का नामपदों की संख्या
CGEPT-01/2026नाविक (जनरल ड्यूटी)260
यांत्रिक (मैकेनिकल)30
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल)11
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स)19
CGEPT-02/2026नाविक (जनरल ड्यूटी)260
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच)50
कुल पद630

कौन कर सकता है आवेदन?

भारतीय तटरक्षक बल में नाविक और यांत्रिक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है:

  • नाविक (जनरल ड्यूटी): उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा गणित और भौतिकी विषयों के साथ पास की हो।
  • नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच): केवल 10वीं पास होना पर्याप्त है।
  • यांत्रिक पद: उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं के साथ इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 से 4 वर्ष का डिप्लोमा किया हो।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अलग-अलग पदों और बैच के अनुसार जन्मतिथि की पात्रता अलग-अलग है, जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

वेतनमान

भारतीय तटरक्षक बल में चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान और भत्ते प्रदान किए जाएंगे। नाविक (जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक ब्रांच) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये बेसिक पे (पे लेवल-3) मिलेगा, साथ ही उन्हें अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। वहीं, यांत्रिक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये (पे लेवल-5) का बेसिक पे मिलेगा, इसके अतिरिक्त 6,200 रुपये का यांत्रिक भत्ता और अन्य लागू भत्ते भी प्राप्त होंगे।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज