

हिमाचल अपडेट,लाहौल स्पीति पुलिस थाना केलांग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में एफआईआर संख्या 2/25 में 3 जनवरी को दर्ज साइबर धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अजहार उल्ला पुत्र इशरत उल्ला, निवासी टालिया मोहल्ला, गुना (मध्य प्रदेश) को 6 जून को गुना से गिरफ्तार किया गया है।यह गिरफ्तारी साइबर अपराधों के विरुद्ध जिला पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम है।वही पुलिस ने आमजनता से अनुरोध किया है कि आम जनता से अनुरोध किया है कि वे साइबर ठगी से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या साइबर हेल्पलाइन पर दें।

Author: Kullu Update
Post Views: 619



