
कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है और अब पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम द्वारा देव कैफे तोष के समीप गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान 278 ग्राम चरस बरामद की गई है।आरोपी की पहचान मंगल घर्ति मग्गर (46 वर्ष) पुत्र बहादूर घर्ति मग्गर निवासी कुरेली डा0 रोल्पा जिला रोल्पा आँचल राप्ती नेपाल हाल रिहायश गांव तोष डाकघर बरशैणी तहसील भुन्तर जिला कुल्लू के रूप में हुई है ।व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है।मामले में जाँच जारी है।

Author: Kullu Update
Post Views: 809



