कुल्लू अपडेट जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ रही है और पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गाँव सियाल में एक रिहायशी मकान में धरातल मंजिल में रह रहे किरायेदार गौतम राठौर (37 वर्ष) पुत्र लोकेन्द्र सिंह निवासी शांती बिल्ला इंजनघर संजौली जिला शिमला व एक युवती निवासी गाँव परगाणू डाकघर खोखन के कमरे में दबिश दी तथा कमरे की तलाशी के दौरान 3.930 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की गई है। उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत मामला दर्ज़ करके नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है।मामले में जाँच जारी है।

Author: Kullu Update
Post Views: 839



